एसपी अमनदीप ने दी जानकारी बीरभूम. जिले के सिउड़ी स्थित मयूराक्षी नदी पर बने तिलपाड़ा बैराज के चार वाटर डिवाइडर टूटने से एक बार फिर खलबली मच गयी. इसके पहले तिलपाड़ा बैराज के पोल में दरार देखी गयी थी. गुरुवार को वाटर डिवाइडर के चार हिस्से टूट कर नदी में झुक गये हैं. लगातार पानी के बढ़ते दबाव से यह परिस्थिति बनी है. इसके पहले दरार दिखने पर भारी वाहनों की आवाजाही बैराज के सेतु से अवरुद्ध कर दी गयी थी. लेकिन गुरुवार को हुई ताजा घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक(एसपी) अमनदीप ने इस सेतु से अन्य छोटे वाहनों के लिए भी नो एंट्री लगवा दी. मौके पर इंजीनियर आदि पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तिलपाड़ा बैराज से थोड़ा-थोड़ा करके पानी छोड़ा जा रहा है. इधर, अब चौपहिया और दोपहिया वाहनों के भी आवाजाही इस बीच रोक दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

