सोमवार शाम सिटी सेंटर में महिला के गले से छीनी चेन और कार से हो गये थे फरार
घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
सभी आरोपी पूर्व बर्दवान के खंडघोष के बाशिंदे
दुर्गापुर. शहर के सिटी सेंटर इलाके में महिला से सोने की चेन छिनतई के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को विधाननगर महकमा अदालत में पेश करने पर चारों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपियों के नाम सुब्रत सिंह(22), तूफान मंडल(22), जाकिर खलीफा(23) एवं मुंशी साबिर आलम(35) बताये गये हैं. सभी आरोपी पूर्व बर्दवान के खंडघोष इलाके के निवासी हैं. उनके खिलाफ केस नंबर 353/25 के तहत 304(2) ऑफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. ध्यान रहे कि सोमवार संध्या सिटी सेंटर के चतुरंग इलाका निवासी तनु राय अपनी दो सहेलियों व एक युवक दोस्त के साथ डेली मार्केट जा रही थी. तभी विदिशा बस स्टेंड के पास अचानक एक कार आकर उनके पास रुकी, उससे दो युवक उतरे और तनु राय के गले से सोन की चेन छीनने की कोशिश की. तनु ने चेन को मजबूती से पकड़ लिया, जिससे चेन का आधा हिस्सा उसके हाथ में रह गया. जबकि बाकी हिस्सा बदमाश लूट कर कार में सवार हुए और फरार हो गये. तनु की चीख-पुकार सुन कर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े और एक युवक को पकड़ लिया. जबकि उसके तीन साथी मौके से भाग गये.
बाद में लोगों ने उक्त युवक को सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करते हुए तीनों आरोपी युवकों को देर रात दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि मामला जांच प्रकिया के अधीन है. आशंका है कि यह गिरोह लूटपाट गिरोह के सदस्य हो सकते हैं, जो दुर्गापुर व आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं. फिलहाल आरोपियों को रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

