डस्टबिन की कमी से बढ़ रही समस्या
नियामतपुर. वार्ड संख्या 64 के कुल्टी न्यू रोड, अप्पर कुल्टी मार्ग स्थित चर्चपाड़ा इलाके में डस्टबिन की कमी के कारण लंबे समय से सड़क किनारे कचरा जमा हो रहा है. दुर्गंध, मच्छरों और संक्रमणजनित बीमारियों की आशंका से पहले ही लोग परेशान थे.धुआं फैलने से राहगीरों को परेशानी
रविवार सुबह अचानक इस कचरे के ढेर में आग लगने से हालात और बिगड़ गये. घने काले धुएं से पूरा इलाका भर गया, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और घुटन की समस्या हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम सफाई तो करता है, लेकिन कचरा निस्तारण के लिए स्थायी व्यवस्था नहीं की गयी है.निवासियों की मांग: स्थायी डस्टबिन की व्यवस्था: स्थानीय निवासी पप्पू रजक और धनंजय तंतुबाई ने कहा कि यदि कचरे का ढेर हटाकर नियमित डस्टबिन लगाये जायें, तो समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है. क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से तुरंत कार्रवाई करने और आग की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

