रानीगंज.
बुधवार को सुबह यहां त्रिवेणी भालोटिया कॉलेज गेट के सामने रोती हुई एक बालिका(नौ) पायी गयी. स्थानीय लोगों के पूछने पर वह अपना नाम व पता नहीं बता सकी. उसके बाद उन्होंने तुरंत रानीगंज थाने की पुलिस को सूचित किया. सूचना पाते ही रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ थाने ले गयी. थाने में महिला कांस्टेबल ने बच्ची को चॉकलेट दी और उससे प्यार से बात की. बच्ची ने अपना नाम अंशिता कुमारी बताया और कहा कि वह गुरुकुल शिक्षा निकेतन में कक्षा तीन की छात्रा है. अपने पिता का नाम सुमन पाल और भाई का नाम गोपी पाल बताया. हालांकि, वह यह नहीं बता पायी कि वह कहां रहती है. बच्ची के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलने से पुलिस परेशान है. फिलहाल बच्ची की देखभाल रानीगंज थाने में महिला कांस्टेबल कर रही है. पुलिस बच्ची के वारिस या परिजनों की तलाश कर रही है और उम्मीद कर रही है कि वह जल्द ही अपने माता-पिता से मिल जायेगी. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति अंशिता कुमारी या उसके परिवार के बारे में जानता है, तो रानीगंज थाने से संपर्क करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है