पुरुलिया.
जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान करण महतो (20) के रूप में हुई है, जो पुरुलिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोडलारा गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार करण महतो मोटरबाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान पुरुलिया-बराकर राजमार्ग पर पारा थाना क्षेत्र के पलाशकोला गांव के पास उसकी बाइक बेकाबू होकर एक ट्रेलर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करण महतो खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मामले को लेकर पारा थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

