बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र में पाल सिट टोल प्लाजा के पास बुधवार रात नाका चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर कोलकाता से दुर्गापुर जा रही काले रंग की बिना नंबर प्लेट थॉर गाड़ी को छोड़कर उसका चालक फरार हो गया. वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 6.5 लाख रुपये नगद, एक लैपटॉप, एक आइफोन, अन्य मोबाइल फोन और 15 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद हुए. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में गाड़ी के मालिक और इतनी बड़ी नगदी के परिवहन से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का प्राथमिक आकलन है कि गाड़ी में सवार लोग साइबर क्राइम से जुड़े नहीं थे.बताया गया है कि नाका चेकिंग के दौरान वाहन से उतरकर भागने वालों की संख्या एक से अधिक थी. उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में तलाश अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

