पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना क्षेत्र के सुकांत नगर में रविवार रात विषाक्त भोजन खाने से सातवीं कक्षा के छात्र मिलन दत्त (13) की मौत हो गयी. मिलन के पिता मिठू दत्त, मां और बहन को गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और बेचैनी का माहौल है.रात में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों ने रविवार रात खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की. उन्हें मानकर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मिलन को मृत घोषित कर दिया. बाकी तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी को दस्त और उल्टी की वजह से अस्पताल ले जाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

