बर्नपुर.
सेल कर्मचारियों का बोनस तय करने के लिए नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री (एनजेसीएस) और सेल प्रबंधन के बीच दिल्ली स्थित एक होटल में बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. 32500 रुपये पर सहमति नहीं बन पायी. इससे पहले प्रबंधन शुरुआत में 30 हजार रुपये से अधिक बोनस देने को तैयार नहीं था. यूनियनों ने न्यूनतम 40 हजार 500 रुपये की मांग रखी थी. सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में प्रबंधन ने कंपनी के प्रोडक्शन और अन्य विवरण प्रस्तुत किए और बताया कि बोनस फार्मूले के अनुसार श्रमिकों को 29,500 और 23,600 रुपए ही मिल रहे हैं. इसके बाद लंच के बाद प्रबंधन 30 हजार रुपए देने को तैयार हुआ, लेकिन यूनियनों ने इसे स्वीकार नहीं किया. शाम तक बातचीत के दौरान एनजेसीएस और यूनियन 32,500 रुपए पर सहमत हुए. यदि प्रबंधन इस प्रस्ताव पर हामी भरेगी तो यह राशि कर्मचारियों के खाते में जमा कर दी जायेगी. मीटिंग में एनजेसीएस के सदस्य, इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीवा रेड्डी, बोकारो इंटक के महासचिव बीएन चौबे, एसडब्ल्यूएफआई के राष्ट्रीय महासचिव ललित मोहन मिश्र, विश्वरूप बनर्जी, एचएमएस के महासचिव राजेंद्र सिंह, सुकांतो रक्षित, बीएमएस के उद्योग प्रभारी डीके पांडेय, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी रंजय कुमार, एटक के केंद्रीय नेता विद्यासागर गिरी और महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

