जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(इसीएल) के सेंट्रल हॉस्पिटल कल्ला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुल गया. इसका इसीएल के निदेशक (कार्मिक) गुंजन कुमार सिन्हा ने उद्घाटन किया. इस केंद्र का उद्देश्य सेंट्रल हॉस्पिटल कल्ला के मरीजों और आसपास के इलाकों में रहने वाले आम लोगों को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराना है.यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किफायती दवाइयाँ उपलब्ध कराने और उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं की लोकप्रियता बढ़ाने के दृष्टिकोण का एक हिस्सा है.प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत, सभी जेनेरिक दवाइयाँ डब्ल्यूएचओ-जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) प्रमाणित आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त की जाती हैं. इन दवाओं का परीक्षण एनएबीएल की ओर से पीएमबीजेपी केंद्रों को बांटे जाने से से पहले किया जाता है. इसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक(सीएमडी) सतीश झा और निदेशक (कार्मिक) गुंजन सिन्हा के मार्गदर्शन में केंद्रीय अस्पताल, कल्ला और ईसीएल मुख्यालय के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की टीम के अथक प्रयासों से इस केंद्र को शुरू किया गया है.इस अवसर पर, ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) ने केंद्रीय अस्पताल कल्ला की सेवाओं में निरंतर सुधार करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और समुदाय की प्रभावी सेवा करने में ऐसी पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने अस्पताल की महिला कर्मचारियों के साथ एक संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय अस्पताल कल्ला के नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है