19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर प्रक्रिया से स्टूडियो और फोटोकॉपी की दुकानों में बढ़ी भीड़

फॉर्म जमा करने के लिए विभिन्न दस्तावेजों की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ने से शहर के स्टूडियो और फोटोकॉपी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है.

फॉर्म भरने की तैयारी में दस्तावेजों की मांग बढ़ी

दुर्गापुर.राज्य में इन दिनों एसआइआर प्रक्रिया जारी है. बीएलओ जहां फॉर्म बांटते नजर आ रहे हैं, वहीं लोग इन्हें भरने की तैयारी में जुटे हैं. फॉर्म जमा करने के लिए विभिन्न दस्तावेजों की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ने से शहर के स्टूडियो और फोटोकॉपी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. बेनाचिटी समेत कई बाजारों में सुबह से ही ग्राहक दस्तावेजों की प्रतियां निकलवाने और फोटो खिंचवाने पहुंच रहे हैं.

बदली दुकानदारों की स्थिति

कुछ समय पहले तक फोटो और फोटोकॉपी की दुकानों में सामान्य दिनों में ग्राहक कम आते थे. स्टूडियो संचालक भी प्री-वेडिंग या अन्य आयोजनों की फोटोग्राफी के अलावा अक्सर खाली बैठे रहते थे. लेकिन एसआइआर प्रक्रिया शुरू होते ही इन दुकानों की स्थिति पूरी तरह बदल गयी है. पासपोर्ट फोटो की मांग बढ़ने से दिनभर ग्राहकों की कतार लग रही है. एसआइआर में दो फोटो जरूरी होने के बावजूद लोग आठ से दस प्रतियां ले रहे हैं. कई ग्राहक मोबाइल से ली गयी फोटो भी निकलवा रहे हैं.

लंबे समय तक चल रहा काम

दुकानों में गतिविधियां इतनी बढ़ गयी हैं कि कई स्टूडियो और फोटोकॉपी केंद्र सुबह 9 बजे से पहले खोल दिये जा रहे हैं और 12 घंटे से अधिक समय तक काम चल रहा है. दुकानदारों के अनुसार, ग्राहक सबसे अधिक वोटर कार्ड, आधार कार्ड और एसआइफॉर्म की कॉपी कराने आ रहे हैं. मतदाता सूची के पन्ने भी प्रिंट कराये जा रहे हैं.

कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

हालात यह हैं कि जहां एसआइआर कई लोगों के लिए परेशानी का कारण है, वहीं स्टूडियो और फोटोकॉपी कारोबारियों के लिए यह प्रक्रिया वरदान साबित हुई है. काम में आए अचानक इजाफे ने उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel