पुरुलिया.100 दिन रोजगार योजना को जल्द शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर माकपा ने काशीपुर प्रखंड अभियान चलाया. सोमवार को जिला माकपा सचिव प्रदीप राय के नेतृत्व में माकपा नेता और कार्यकर्ता काशीपुर बाजार से प्रतिवाद रैली निकालते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन और पथ सभा आयोजित की गयी. माकपा नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की साजिश के कारण राज्य में 100 दिन रोजगार योजना पूरी तरह बंद है, जिससे काशीपुर प्रखंड के हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूरों की वापसी की बात करती हैं, लेकिन उनके लिए राज्य में काम की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. लगातार बारिश से प्रखंड की अधिकांश सड़कों के टूट जाने और मकान क्षतिग्रस्त होने पर भी प्रशासन की निष्क्रियता को माकपा ने कठघरे में खड़ा किया. आरोप लगाया गया कि प्रशासन ने केवल तिरपाल देकर खानापूर्ति की है. माकपा ने मांग की कि 100 दिन रोजगार योजना तुरंत शुरू कर मजदूरों को 200 दिन काम उपलब्ध कराया जाए, बारिश में क्षतिग्रस्त परिवारों को आर्थिक सहायता मिले, प्रखंड की सड़कों का पुनर्निर्माण जल्द हो और आदिवासियों की जमीन पर तृणमूल नेताओं द्वारा कब्जे की घटनाओं पर रोक लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

