16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 मांगों को लेकर बोरो कार्यालय को माकपा ने दिया ज्ञापन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की रानीगंज एरिया कमेटी ने रानीगंज बोरो कार्यालय को 14 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मुख्य रूप से नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को उठाया गया है.

रानीगंज.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की रानीगंज एरिया कमेटी ने रानीगंज बोरो कार्यालय को 14 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मुख्य रूप से नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को उठाया गया है. इन मांगों में खराब सड़कों की मरम्मत और रखरखाव, सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की आपूर्ति, जरूरतमंद लोगों को आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराना, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को समय पर भत्ता प्रदान करना, बस्ती विकास के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराना है.

ज्ञापन सौंपने के बाद, संगठन के सचिव सुप्रियो राय ने कहा कि रानीगंज में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, सारा दिन जाम लगी रहती है,जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे रानीगंज की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि बाहर के व्यापारी खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं .

श्री राय ने रानीगंज में नए निर्माण के प्लान पास नहीं होने पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह साफ नहीं है कि यह किसने बंद किया है, लेकिन जानकारी मिली है कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ने इसे रोक दिया है. उन्होंने सवाल किया कि इसके पीछे क्या वजह है, यह भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर रानीगंज को कोयला खदान बनाने के लिए खत्म करने की साजिश रची गई, तो उनका संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेगा. सुप्रिय राय ने रानीगंज के विधायक और आसनसोल के सांसद से भी सवाल किया कि उन्होंने रानीगंज के विकास के लिए क्या कदम उठाये हैं.

इस बारे में पूछने पर बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि वामपंथियों की उठायी गयी सड़कों की समस्या पर पहले से ही काम शुरू है. उन्होंने आगे कहा कि पीने के पानी की समस्या का भी जल्द समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

मुज्जमिळ शहजादा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी भी समस्या है, वहां मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक परियोजना ””आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान”” के जरिए समाधान किया जाएगा.उन्होंने आश्वासन दिया कि वामपंथियों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं पर विचार किया जाएगा और उनका जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. कुछ समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया तो शुरू भी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel