19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो और बाइक की टक्कर में दंपती की हुई मौत, पांच लोग हुए घायल

पुरुलिया-बराकर राज्य सड़क पर छर्रा गांव के पास हुआ हादसा

पुरुलिया. रास मेला देखकर लौट रहे परिवार के लोगों से भरी एक ऑटो और एक बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए. हादसा शुक्रवार रात पुरुलिया–बराकर राज्य सड़क पर मफ्सिल थाना क्षेत्र के छर्रा गांव के पास हुआ. मृतकों की पहचान गोबरडिह निवासी छिंता बाउरी (42) और उनके पति धीरन बाउरी (46) के रूप में हुई है. दोनों परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑटो में सवार होकर रास मेला से लौट रहे थे.

बाइक के अनियंत्रित होने से टक्कर

बताया जाता है कि ऑटो में एक ही परिवार के आठ सदस्य सवार थे. उसी समय सामने से आ रही एक बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

घायलों का उपचार, मामला दर्ज

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे अन्यत्र रेफर किया गया है. शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel