20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में आवारा कुत्तों को खाना देने गये दंपती से मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज

गाजियाबाद के बाद अब आसनसोल में हुई घटना

गाजियाबाद के बाद अब आसनसोल में हुई घटना

आसनसोल

. हीरापुर थानांतर्गत बर्नपुर एमसीटी पल्ली में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने गये दंपती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित दंपती नूपुर शर्मा व संजीव शर्मा ने आरोप लगाया कि इलाके की दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने उन पर हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार, जब दंपती इलाके में आवारा कुत्तों के दो छोटे बच्चों को खाना खिला रहे थे, तभी अचानक तीनों लोग वहां पहुंच गये. आरोप है कि उन्होंने दंपती के हाथ से खाना छीन कर जमीन पर फेंक दिया और उनसे धक्का-मुक्की करने लगे. उस दौरान जब दंपती ने घटना का वीडियो मोबाइल फोन से बनाने की कोशिश की, तो एक महिला ने नूपुर को कई थप्पड़ जड़ दिये. जिससे वह जमीन पर गिर गयीं. पत्नी को बचाने पहुंचे संजीव शर्मा के साथ भी मौजूद व्यक्ति ने धक्का-मुक्की और मारपीट की. इल्जाम है कि तभी आरोपियों ने दंपती की स्कूटी की चाबी भी छीन ली.

पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने धमकी दी कि यदि वे दोबारा कुत्तों को खाना खिलाने आये तो अंजाम और भी बुरा होगा. बाद में जब दंपती ने हीरापुर थाने को फोन कर घटना बतायी और शिकायत करने की बात कही, तब आरोपियों ने कुछ नरमी दिखाते हुए स्कूटी की चाबी लौटा दी. हालांकि उन्होंने फिर भी धमकी दी कि यदि वे इलाके में फिर दिखे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मारपीट व धमकी से सहमे दंपती ने हीरापुर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel