आसनसोल. शिल्पांचल में अपराधी बेखौफ होकर सड़को पर घूम रहे हैं, जो महिलाओं के लिए खतरा बन गया है. एक ही दिन में दो अलग-अलग महिलाओं के साथ दो अलग-अलग जगह पर छिनतई की घटना ने महिलाओं के लिए खतरा का संकेत दिया है. आसनसोल नगर निगम में वार्ड संख्या 105 की पार्षद व भाजपा नेत्री इंद्राणी आचार्या के साथ बुधवार रात करीब 8:20 बजे हीरापुर थाना क्षेत्र के रवींद्रनगर इलाके में बंकू बिहारी नर्सिंग होम के पास छिनतई हो गयी. वह रवींद्रनगर इलाके के जगन्नाथ रेसीडेंसी में रहती है और रवींद्रनगर से ही अपने घर आ रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने उनका वैनिटी बैग छीन लिया और फरार हो गये. जिसमें दो मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये नकद था. जिसे लेकर हीरापुर थाना में शिकायत के बाद कांड संख्या 332/25 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. दूसरा मामला बुधवार को जामुड़िया थाना में दर्ज हुआ. जिसमें जामुड़िया थाना क्षेत्र के बोरिंगडांगा इलाके की निवासी व पीड़िता संघमित्रा राय ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने देवर के साथ बाइक से मोहिशिला आसनसोल से घर आ रही थी. जामुड़िया थाना क्षेत्र के शिवडांगा इलाके में उनके साथ दो अज्ञात बदमाशों में उनपर धावा बोला और उनके गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गये. उनका पीछा भी किया, लेकिन नहीं मिले. चेन डेढ़ भरी का था, जिसका मूल्य करीब दो लाख रुपये है. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 475/25 में बीएनएस की धारा 304(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

