11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी कमाई का जरिया बने निगम के कम्युनिटी हॉल : कांग्रेस

इस संबंध में मेयर को लिखित शिकायत की गई है और उसकी प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है.

कांग्रेस नेता का दावा, शहर के कम्युनिटी हॉल हैं मनमोहन सिंह की योजना का हिस्सा

आसनसोल. यहां गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पीसीसी सदस्य प्रसेनजीत पुइतुंडी ने प्रेस वार्ता कर आसनसोल नगर निगम और तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि नगर निगम के कम्युनिटी हॉल, जो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह योजना के तहत आम जनता, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाये गये थे, अब तृणमूल के कुछ पार्षदों के निजी बिजनेस मॉडल की तरह चलाये जा रहे हैं. बुकिंग में मनमानी व अतिरिक्त शुल्क का आरोप: प्रसेनजीत पुइतुंडी के अनुसार, कई नागरिकों ने शिकायत की है कि कम्युनिटी हॉल बुक करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है और पार्षद-समर्थित समूहों की अनुमति के बिना बुकिंग नहीं मिलती. इस संबंध में मेयर को लिखित शिकायत की गई है और उसकी प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है. सड़क निर्माण और हेवी वीकल चलने पर सवाल : उन्होंने बताया कि गुरुवार को नगर निगम बोर्ड बैठक में भगत सिंह मोड़ से जुबली मोड़ तक सड़क निर्माण पर चर्चा हुई, लेकिन प्रश्न यह है कि इतनी जर्जर सड़क पर वोल्वो और हेवी व्हीकल चलाने की अनुमति किसके हित में दी जा रही है. इस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है. ‘नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़’ का इल्जाम : कांग्रेस नेता ने यह भी इल्जाम लगाया कि चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है.

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भी निशाना

उन्होंने कहा कि आसनसोल के सांसद ईद के बाद शहर में दिखाई ही नहीं दिए, लेकिन आज ‘आसनसोल उत्सव’ जैसे पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं. उनके अनुसार, “सांसद सिर्फ मेला और खेला के लिए ही हैं.” मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel