22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में नगर निगम चुनाव की मांग पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सोमवार को सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय के सामने जिला युवा कांग्रेस ने दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

दुर्गापुर.

सोमवार को सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय के सामने जिला युवा कांग्रेस ने दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और महकमा शासक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अनुपम साईं और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि यादव ने किया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष तरुण रॉय, सचिव प्रसनजीत पाईतूंडी, आसनसोल नगर निगम पार्षद एसएम मुस्तफा, इंटक अध्यक्ष सुभाष साहा, हिंदुस्तान वर्कर्स यूनियन के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित, शाह आलम, अल्पसंख्यक अध्यक्ष फिरोज खान, महिला युवा नेता संगीता घोष, युवा नेता सुरजीत भट्टाचार्य और रंजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे. तरुण रॉय ने कहा कि युवा कांग्रेस का आंदोलन दुर्गापुर वासियों के अधिकार की लड़ाई है. तीन साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम का चुनाव नहीं कराया गया है, जिसके कारण इलाके का विकास ठप पड़ा है.

प्रशासन पर सवाल

युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक बोर्ड के पांच सदस्य जनता को सुविधाएं देने में विफल साबित हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द चुनाव की घोषणा नहीं करती तो संगठन की ओर से व्यापक आंदोलन शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel