बर्नपुर.
यात्री सेवा सलाहकार कमेटी की बैठक बर्नपुर सेक्शन के बर्नपुर स्टेशन में मंगलवार को हुई. बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों ने बर्नपुर स्टेशन में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया. साथ ही बैठक में 10 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गयी. इन मांगों में रेलवे की जमीन, बिल्डिंग को कब्जामुक्त कराना, बर्नपुर स्टेशन परिसर में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए बड़े एरिया की व्यस्था करना, एरनाकुलम, पूरी एक्सप्रेस के ठहराव बर्नपुर में करना, बर्नपुर- आसनसोल के बीच डबल लाइन करना, ट्रेन संख्या 63591 आसनसोल- बोकारो का परिचालन आरंभ करना, महिला व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैंप की व्यवस्था करना, पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी लगाना, बर्नपुर स्टेशन में व्यवस्थित लगेज रूम एवं डोरमेट्री की व्यस्था करना, सभी प्लेटफॉर्म में शौचालय की व्यवस्था करना आदि शामिल है. बैठक के दौरान स्टेशन मैनेजर नारायण सिंह गुप्ता ने कमेटी सदस्यों की मांग को दर्ज कर उच्च अधिकारियों के पास भेजने का आश्वासन दिया. बैठक में कमेटी सदस्यों में बाप्पा चटर्जी, रामानंद शाह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है