15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्नपुर में अवैध टोटो के खिलाफ चला अभियान, 30 वाहन जब्त किये गये

उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई से अधिक जागरूकता फैलाना है.

बर्नपुर. शुक्रवार को बर्नपुर इलाके में पुलिस ट्रैफिक विभाग और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे करीब 30 टोटो (ई-रिक्शा) को जब्त किया.

जुर्माना नहीं, पंजीयन पर जोर

मोटर वीकल विभाग के अधिकारी प्रद्युत चटर्जी ने बताया कि जब्त टोटो चालकों पर फिलहाल जुर्माना नहीं लगाया गया है. इसके बजाय वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई से अधिक जागरूकता फैलाना है. चालक पुलिस प्रशासन, आरटीओ कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी टोटो को छोड़ दिया जाएगा, लेकिन भविष्य में बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, टोटो शहर में दैनिक आवाजाही का मुख्य साधन हैं, लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा मानकों के संचालन से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. चालकों से अपील

आरटीओ अधिकारियों ने टोटो चालकों से शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है ताकि कानूनी विवादों और संभावित दंड से बचा जा सके. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel