समाज की एकजुटता और पहचान के संदेश पर जोर
अंडाल. कनुस्तोड़िया क्षेत्र स्थित परासिया कोलियरी में भुइयां समाज उत्थान समिति की ओर से एक सभा आयोजित की गयी. सभा का उद्देश्य 19 दिसंबर को आसनसोल में होने वाली भुइयां समाज उत्थान समिति की विशाल महा जुलूस को सफल बनाने के लिए आम लोगों से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान करना था. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बड़ी उपस्थिति से समाज की एकजुटता और सम्मान का संदेश सशक्त रूप से सामने आयेगा.
समाज की एकजुटता पर जोर
सभा में जिला अध्यक्ष सिंटू भुईया ने कहा कि समाज को पहचान और अधिकार बाबा साहेब के संघर्षों की बदौलत मिले हैं, इसलिए उनके सिद्धांतों पर चलना और एकजुट रहना जरूरी है.पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति
सभा में भुइयां समाज उत्थान समिति जमुरिया ब्लॉक 2 के अध्यक्ष संदीप भुइयां, अजय भुइयां, चंद्रिका भुइयां, राजेश भुइयां, विक्की भुइयां समेत समाज के कई सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

