10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल के एसआइआर कैंप का बैनर फाड़ा, पार्षद की विपक्ष पर उंगली

इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है और तृणमूल कांग्रेस ने इसे विपक्ष की ओछी राजनीति बतायी है.

रानीगंज. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन के दिन रानीगंज के 36 नंबर वार्ड में लगाए गए एक सहायता शिविर से उनकी तस्वीर वाला बैनर फाड़े जाने का मामला सामने आया है. ””””एस-आई-आर”””” फॉर्म को सुचारू ढंग से भरने में लोगों की मदद के लिए यह शिविर कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया था.

विपक्ष की ओछी राजनीति

तृणमूल ””””एसआइआर”””” फॉर्म भरने आ रहे लोगों को तृणमूल कार्यकर्ता इस शिविर में सहयोग कर रहे हैं. हालांकि, आज सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने शिविर में लगा अभिषेक बनर्जी की तस्वीर वाला बैनर फाड़ दिया. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है और तृणमूल कांग्रेस ने इसे विपक्ष की ओछी राजनीति बतायी है. एमएमआइसी दिव्येंदु भगत का बयान : आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी (मेयर इन काउंसिल) और वार्ड 36 के पार्षद दिव्येंदु भगत ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया था, जहां अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लगी हुई पोस्टर लगाई गई थी.”उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा उस बैनर को फाड़ दिया गया, जो कि बेहद गलत काम है.श्री भगत ने कहा, “आज अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन है और आज ही के दिन उनका बैनर फाड़ दिया गया, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है.”

पुलिस से शिकायत दिव्येंदु भगत ने इस कृत्य को लेकर रानीगंज थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस मामले की जांच करेगी और जिन लोगों ने भी यह काम किया है, उनका नाम जल्द ही सामने आ जायेगा. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. दिव्येंदु भगत ने बैनर फाड़ने की इस घटना के पीछे भाजपा व माकपा के कार्यकर्ताओं के होने का शक जताया. कहा कि विपक्ष राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में इतने निम्न स्तर के कृत्यों पर उतर आया है. बहरहाल, रानीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और तृणमूल कार्यकर्ता फाड़े गये बैनर की जगह नया बैनर लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel