15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइटीबीपी अधिकारी के घर पर हमला

मामले की शिकायत अधिकारी की पत्नी शमीमा बीबी ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है.

कचरा फेंकने के विवाद ने बढ़ाया तनाव, पुलिस जांच में जुटी

बोलपुर. बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के भुवन डांगा इलाके में आइटीबीपी के डेपुटी कमांडेंट के घर पर हमला, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और कालिख पोतने की घटना सामने आयी है. मामले की शिकायत अधिकारी की पत्नी शमीमा बीबी ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कचरा फेंकने को लेकर विवाद

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारी की पत्नी घर के नाले में कचरा फेंक देती है, जिससे नाला जाम हो जाता है और आसपास रहने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं ने अधिकारी के घर पर हमला किया. उन्होंने घर पर कीचड़ फेंका और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये.

दोनों पक्षों की शिकायतें, इलाके में तनाव

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. अधिकारी की ओर से छह महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, स्थानीय महिला खैरुल खातून ने बताया कि उन्होंने भी अधिकारी की पत्नी के खिलाफ गंदगी फैलाने की शिकायत की है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel