9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में अभिनेत्री सौरसैनी मैत्रा का दौरा

मशहूर टॉलीवुड और वेब सीरीज अभिनेत्री सौरसैनी मैत्रा ने मंगलवार को रानीगंज का दौरा किया.

रानीगंज.

मशहूर टॉलीवुड और वेब सीरीज अभिनेत्री सौरसैनी मैत्रा ने मंगलवार को रानीगंज का दौरा किया. नये साल के अवसर पर शहर पहुंचीं अभिनेत्री ने एशियन पेंट्स के दो प्रमुख डीलरों तिलक रोड स्थित सुभाष हार्डवेयर स्टोर्स और एनएसबी रोड स्थित बासुकीनाथ एजेंसी का दौरा किया. वह मुख्य रूप से एशियन पेंट्स की रॉयल पेंट रेंज के प्रमोशन के लिए यहां पहुंची थीं.

दुकानदारों और परिवार से मुलाकात

दौरे के दौरान सौरसैनी मैत्रा ने सुभाष हार्डवेयर स्टोर्स के मालिक महेश खेरिया, सुभाष खेरिया, गोपाल खेरिया और बासुकीनाथ एजेंसी के मालिक पवन तोदी, अरुण तोदी व महेश तोदी सहित उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने सभी को नये साल की शुभकामनाएं दीं और शोरूम में काफी समय बिताया. अभिनेत्री को अपने बीच पाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सदस्यों और स्थानीय प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा गया.

रानीगंज के औद्योगिक महत्व की सराहना

मीडिया से बातचीत के दौरान सौरसैनी मैत्रा ने बताया कि रानीगंज में यह उनका पहला दौरा है. उन्होंने कहा कि भूगोल की पढ़ाई के दौरान उन्होंने रानीगंज के बारे में काफी कुछ पढ़ा था और यह एक महत्वपूर्ण कोलियरी क्षेत्र के साथ-साथ बड़ा औद्योगिक केंद्र भी है. आज भी बड़े पैमाने पर हो रहे औद्योगीकरण को देखकर उन्हें अच्छा लगा. उन्होंने शहर की मेहमाननवाजी की सराहना करते हुए दोबारा रानीगंज आने की इच्छा भी जतायी.

फिल्मी करियर और आने वाले प्रोजेक्ट

अपने फिल्मी सफर पर बात करते हुए सौरसैनी मैत्रा ने बताया कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी उनकी फिल्म साली मोहब्बत 12 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा वह जल्द ही एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

नये साल के संदेश में उन्होंने रानीगंज वासियों और अपने प्रशंसकों के लिए सुख, समृद्धि और तरक्की की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel