15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुदबुद थाना क्षेत्र में प्रशासन व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, 8300 सीएफटी बालू जब्त

प्रतिदिन ही किसी न किसी थाने में अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर या ट्रक पकड़े जाने की खबर आम है.

गलसी के बीएल एंड एलआरओ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी, कार्रवाई से अवैध कारोबार का हुआ खुलासा रोंडिया बैरेज, रोंडिया पार्क और सालडांगा पुल के निकट जमा करके रखा गया था बालू, छापेमारी के बाद किसी ने भी उस बालू पर नहीं जतायी अपनी दावेदारी आसनसोल/बर्दवान. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) इलाके में बराकर से लेकर बुदबुद तक बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. प्रतिदिन ही किसी न किसी थाने में अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर या ट्रक पकड़े जाने की खबर आम है. इस बार प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया सर्च ऑपरेशन, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ. बुदबुद थाना क्षेत्र के रोंडिया बैरेज के निकट रोंडिया डैम रोड (कच्ची सड़क) इलाके में 4000 सीएफटी, रोंडिया पार्क के निकट रोंडिया डैम रोड (पक्की सड़क) इलाके में 2500 सीएफटी और सालडांगा ब्रिज के किनारे कैनेल के पास 1800 सीएफटी कुल 8300 सीएफटी बालू जब्त किया गया. सर्च अभियान के दौरान इस बालू को कोई दावेदार नहीं मिलने पर इसे जब्त किया गया. गलसी ब्लॉक के बीएलएंडएलआरओ प्रणव कुमार कर्मकार ने बालू के अवैध कारोबार से जुड़े अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाकर इस मामले में बुदबुद थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर कांड संख्या 180/25 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2) और एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गौरतलब है कि एडीपीसी के दोनों किनारे से दो नदियां अजय और दामोदर गुजरती है. ये दोनों नदियां कमिश्नरेट का बॉर्डर भी है. दोनों नदियों में सरकारी रूप से कमिश्नरेट इलाके में करीब 56 घाटों को लीज पर बालू खनन के लिए दिया गया है. सूत्रों के अनुसार करीब 256 घाटों से बालू का अवैध खनन हो रहा है और बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी की जा रही है. इस मुद्दे को लेकर सैकड़ों बार विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो चुका है, लेकिन इस अवैध कारोबार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है, यह अपने रफ्तार से चल रहा है. जिसका पुनः एकबार खुलासा बुदबुद थाना क्षेत्र इलाके में हुआ. जहां अवैध तरीके से खनन कर जमा किया हुआ 8300 सीएफटी बालू जब्त हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का एक दिन के अवैध खनन से जमा किया हुआ बालू है, ऐसे दर्जनों माफिया प्रतिदिन हजारों सीएफटी बालू अवैध तरीके से निकाल कर ले जा रहे हैं. जिसमें कइयों की मिलीभगत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel