पीड़िता ने दुर्गापुर कोर्ट में कराया था मामला दर्ज दुर्गापुर. शादी का झांसा देकर युवती का लंबे समय तक यौन शोषण करने और फिर उसे छोड़ देने के मामले में पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने आरोपी के पिता विष्णुदेव नोनिया (47) को गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उसे पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
फेसबुक से हुआ था संपर्क, शादी से किया इनकार
आरोपी कुमारडीही ए कोलियरी का रहने वाला है. उसके खिलाफ बीते वर्ष पांच दिसंबर को धारा 417, 376, 420 और 406 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार, पीड़िता झारखंड की रहने वाली है और कुछ वर्षों से दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में काम कर रही है.
कुछ वर्ष पहले फेसबुक के जरिए उसकी पहचान कुमारडीही निवासी सूरज नोनिया से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गयी. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक युवती से यौन संबंध बनाये. जब पीड़िता ने शादी की इच्छा जाहिर की, तो युवक ने इनकार कर दिया, जिससे विवाद शुरू हो गया.पुलिस की मदद न मिलने पर कोर्ट पहुंची पीड़िता
युवक द्वारा लगातार शादी से इनकार करने पर पीड़िता पहले पांडवेश्वर थाने में शिकायत करने पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस से सहयोग नहीं मिला. इसके बाद गत वर्ष पांच दिसंबर को उसने दुर्गापुर महकमा अदालत में अधिवक्ता वीरेंद्र पाठक के माध्यम से युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.आरोपी सूरज नोनिया अभी भी फरार
कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांडवेश्वर थाने को आदेश दिया था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सूरज नोनिया फरार हो गया है और उसके परिजन उसे छिपाने में मदद कर रहे हैं. परिजनों द्वारा पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिए जाने के कारण आरोपी के पिता विष्णुदेव नोनिया को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी सूरज नोनिया की गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है