23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा : इंदास में भाजपा समर्थक गृहिणी से बलात्कार के प्रयास का आरोपी हुआ गिरफ्तार

विधायक की मौजूदगी में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की.

पीड़िता ने बांकुड़ा एसपी से की थी शिकायत

बांकुड़ा . इंदास थाने की पुलिस ने इंदास में भाजपा समर्थक गृहिणी से बलात्कार के प्रयास के आरोपी तापस बागदी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार रात को इंदास के भाजपा विधायक निर्मल धारा पीड़िता और उसके परिजनों के साथ थाने पहुंचीं थीं. विधायक की मौजूदगी में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की जांच शुरू हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपी को बिष्णुपुर उपजिला न्यायालय में पेश किया गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया है.

बांकुड़ा जिले के इंदास के करिशुंडा ग्राम पंचायत के पुष्करिणी गांव की पीड़ित गृहिणी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद पूरे जिले में आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया था. गृहिणी को इलाज और जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

तृणमूल ने कहा मामला पारिवारिक विवाद

इस घटना पर तृणमूल के इंदास ब्लॉक अध्यक्ष शेख हामिद ने भाजपा की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक विवाद है. भाजपा इस पर गंदी राजनीति कर रही है. जो लोग इंदास थाने में शिकायत दर्ज कराने नहीं जा सकते, वे बांकुड़ा में एसपी के पास शिकायत दर्ज कराने कैसे जा सकते हैं? यह पूरी घटना भाजपा की देन है.

क्या है मामला

बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक के सामने पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि गत 13 अक्तूबर को शाम 6 बजे से 6:30 बजे के बीच, स्थानीय तापस बागदी उसके घर में घुस आया, उसने उसका गला पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. गृहिणी की चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी आये, तो आरोपी भाग गया. पीड़िता ने कहा कि आरोपी एक स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता था और इलाके में जाना पहचाना नाम है. 25 वर्षीय पीड़िता ने कहा कि वह उस दिन अपने बेटे को पढ़ा रही थी. उसे पढ़ाने के बाद, बेटा अगले घर में चला गया. उसी समय, तापस बागदी ने अचानक दरवाजा खोलकर आया और उसे पकड़ लिया. उसने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आ गये और आरोपी भाग गया. गृहिणी के साथ बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आरोपी तापस बागदी ने एक तृणमूल कार्यकर्ता होने के नाते, अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उसे इंदास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने से रोका है. उन्होंने कहा कि गृहिणी के पति भाजपा समर्थक हैं और उनके चाचा भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं. इसीलिए यह अत्याचार किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले मंगलवार की सुबह, तापस बागदी अपने कुछ दोस्तों के साथ घर आया और पति और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. उन्हें गांव छोड़कर जाने की भी धमकी दी गयी. इंदास के भाजपा विधायक निर्मल कुमार धारा और भाजपा के बिष्णुपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष सुजीत अगस्ती, इंदास ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. एसपी के पास शिकायत दर्ज कराते ही पुलिस हरकत में आयी और रात में ही इंदास थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. चेतावनी दी गयी थी कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू किया जायेगा. जिसके बाद शिकायत दर्ज होते ही आरोपी तापस बागदी की गिरफ्तारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel