22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांकसा : श्रमिक अधिकारों को लेकर भाजपा का समावेश

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंतर्गत गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन बाबुनाडा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा की ओर से श्रमिक अधिकार समावेश आयोजित किया गया.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंतर्गत गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन बाबुनाडा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा की ओर से श्रमिक अधिकार समावेश आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत ता, अमिताभ चक्रवर्ती, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे.

अभिजीत ता ने कहा कि बाबुनाडा गोपालपुर औद्योगिक अंचल में कार्यरत श्रमिकों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. यहां उपयुक्त वेतन नहीं दिया जाता और श्रमिकों को सुरक्षा की सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, विश्राम की छुट्टी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र की सड़कें और रास्ते जर्जर हालत में हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. कई कारखानों के प्रबंधन और प्रशासन की उदासीनता को भी मुद्दा बनाया गया.इस समावेश का आयोजन दुर्गापुर पूर्व चार नंबर मंडल भाजपा की ओर से किया गया जिसमें श्रमिकों की समस्याओं और उनके समाधान की मांग जोरदार ढंग से की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel