रानीगंज
. मंगलवार को दोपहर दामोदर नदी में नहाने गया एक युवक डूब कर लापता हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्त के साथ नहाने गया था, तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को सूचना दी. उसके बाद रानीगंज थाने के अधीन निमचा पुलिस फांड़ी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
लापता युवक का नाम बिपत्तारण दत्त (30) और पेशे से ड्राइवर बताया गया है. यह भी कि वह रानीगंज के तिराट ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्वालपाड़ा का निवासी था. मिली जानकारी के मुताबिक वह अपने दोस्त कमल पाल के साथ दोपहर लगभग 1:30 बजे बाउल मंदिर घाट के पास दामोदर नदी में नहाने उतरा था. नहाते समय वह नदी के उस हिस्से में चला गया, जहां बालू के टापू के पास तेज पानी का भंवर बना हुआ था. अचानक संतुलन बिगड़ने पर वह गहरे पानी में बह कर डूब गया. यह देख कर उसके दोस्त ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों व परिवार को सूचना दी. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस वहां पहुंची और डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी गयी. चूंकि घटनास्थल बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना क्षेत्र के अधीन है, लिहाजा मेजिया पुलिस को भी इत्तला दी गयी. फिलहाल रानीगंज व मेजिया थाने की पुलिस और रेस्क्यू टीम नदी में डूबे युवक की तलाश में लगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

