अंडाल.
अंडाल थाना रोड में प्रभात बाउरी (23) नामक युवक ने घर में फांसी लगा ली. सूचना पाते ही अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. प्रभात बाउरी के भाई बापा बाउरी ने बताया कि बीती रात प्रभात अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल देखने गया था और देर रात घर लौटा. देर से लौटने पर पिता ने प्रभात को डांटा, जिससे प्रभात की मानसिक स्थिति गहरे आहत हो गई. उसी रात उसने घर के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. सुबह जब घरवालों ने प्रभात को उठाने की कोशिश की तो दरवाजा बंद पाया. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उन्होंने उसे रस्सी से लटकते पाया. प्रभात की इस कदम ने परिवार में मातम और गहरे सदमे की स्थिति पैदा कर दी, जिससे घर का वातावरण एक पल में बदल गया. माता कुन्दन, पिता फूट-फूटकर रो रहे थे और भाई की आहें किसी का भी दिल पिघला देती थीं. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

