बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बारमेसिया ग्राम में आदिवासी छात्रा की हत्या के आरोप में स्कूली शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रामपुरहाट में फिर एक गृह-शिक्षक पर छात्रा से अश्लील आचरण करने की घटना हुई है. इसका पता चलते ही सोमवार को सुबह पीड़ित छात्रा के परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिल कर आरोपी गृह शिक्षक को पकड़ कर पीट दिया. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिट रहे गृह-शिक्षक अभिजीत पाल को गुस्साये लोगों से छुड़ा कर थाना ले गयी. अभियुक्त शिक्षक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पीड़ित छात्रा के घरवालों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. छात्रा ने अपने परिजनों को बताया है कि घर पर ट्यूशन पढ़ाते समय आरोपी उसके तन को भद्दे ढंग से छूकर परेशान करता था. उससे अश्लील बातें भी किया करता था. छात्रा के परिजन चाहते हैं कि आरोपी शिक्षक को त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोषी साबित करके सजा दिलायी जाये. आरोपी को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी और उससे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से ग्रामीणों में उत्तेजना का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

