अंडाल.
इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र अंतर्गत जामबाद कोलियरी के पंप घर में रात पाली के दौरान ड्यूटी करते समय पंप खलासी सिकंदर सिंह (54) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सहकर्मी श्रमिक और यूनियन नेता मौके पर पहुंचे और शव को चानक पर रखकर नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया. रात में ही कोलियरी प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंचा और श्रमिक संगठनों के साथ बैठक हुई. बातचीत के बाद मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने पर लिखित सहमति बनी. फिर शव को बनबहाल पुलिस के हवाले किया गया, जिसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बैठक में कोलियरी एजेंट सलील कुमार मन्ना, एरिया एचओडी कार्मिक रंगन चंदा, नबो जामबाद प्रोजेक्ट के एचओडी कार्मिक आशिष मोहन, कोलियरी कार्मिक प्रबंधक के अलावा केकेएससी शाखा सचिव श्यामसुंदर राजभर, सीटू नेता जीआउल रहमान, एटक नेता दिनेश मौची, बीएमएस नेता बाबूलाल यादव और बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीरबहादुर सिंह मौजूद रहे. बैठक के बाद श्यामसुंदर राजभर ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे दीपक कुमार सिंह को तत्काल एडहॉक नियुक्ति दी गई है. साथ ही आवेदन की तारीख से 15 दिनों के भीतर सभी बकाया भुगतान करने पर सहमति बनी है. समझौते के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

