8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में अभिषेक का एलान, तृणमूल कांग्रेस ही जीतेगी जिले की सभी 11 सीटें

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को जिले के रामपुरहाट के विनोदपुर मैदान में आयोजित रण संकल्प सभा से एलान किया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में बीरभूम जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत होगी और भाजपा शून्य पर सिमट जायेगी.

बीरभूम.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को जिले के रामपुरहाट के विनोदपुर मैदान में आयोजित रण संकल्प सभा से एलान किया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में बीरभूम जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत होगी और भाजपा शून्य पर सिमट जायेगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा जितने ही षड्यंत्र करेगी, उसके वोट उतने ही घटेंगे. जनता के पास पहुंचने की जिद मेरी दस गुना ज्यादा है.

हेलीकॉप्टर को अनुमति नहीं, वैकल्पिक व्यवस्था से पहुंचे

सभा से पहले अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को डीजीसीए से रामपुरहाट जाने की अनुमति नहीं मिली. उसके बाद लंबी बातचीत के बीच तृणमूल की ओर से वैकल्पिक इंतजाम किया गया. अभिषेक बनर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर से बीरभूम पहुंच कर सभा में भाग लिया. तय समय 1.30 बजे के बजाय जनसभा 3.36 बजे शुरू हुई.

भाजपा पर चुनावी बिगुल बजाने का आरोप

सभा के मंच से तृणमूल के सेनापति ने ने कहा कि अभी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन एसआइआर के बहाने भाजपा ने चुनावी बिगुल बजा दिया है. बंगाल में विरोधी ताकतों की साजिश शुरू हो गयी है, लेकिन इससे तृणमूल कांग्रेस नहीं थमेगी. उन्होंने जोर दिया कि चूंकि कार से आने में पांच घंटे लग जाते, लिहाजा हेलीकॉप्टर से आने का फैसला लिया.

3600 बूथ पर बढ़त का निर्देश

रामपुरहाट के िवनोदपुर मैदान में रण संकल्प सभा के मंच से अभिषेक बनर्जी ने बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को निर्देश दिया कि जिले के 3600 बूथों पर पार्टी को बढ़त सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने दोहराया कि बीरभूम की सभी 11 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत तय है.

तारापीठ में की पूजा

सभा से पहले अभिषेक बनर्जी ने तारापीठ में मां तारा की पूजा-अर्चना की. जनसभा के बाद उन्होंने रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जाकर सोनाली खातून का हाल जाना, जिन्हें पहले दिल्ली में बांग्लादेशी बता कर ढाका भेज दिया गया था और बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व कोर्ट के आदेश पर वापस बीरभूम लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel