Advertisement
छह बांग्लादेशी नाबालिगों को उनके देश भेजा गया
बालूरघाट : प्रत्यर्पण समझौता के माध्यम से छह बांग्लादेशी नाबालिगों को वापस उनके देश भेजा गया. काम की तलाश में घूमते-घूमते ये बच्चे अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आये थे. इस दौरान पुलिस व बीएसएफ ने इन्हें दबोच लिया. इन बच्चों को बालूरघाट के शुभायन होम में रखा गया था. दोनों देश के […]
बालूरघाट : प्रत्यर्पण समझौता के माध्यम से छह बांग्लादेशी नाबालिगों को वापस उनके देश भेजा गया. काम की तलाश में घूमते-घूमते ये बच्चे अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आये थे. इस दौरान पुलिस व बीएसएफ ने इन्हें दबोच लिया. इन बच्चों को बालूरघाट के शुभायन होम में रखा गया था. दोनों देश के बीच कानूनी जटिलता को समाप्त कर चाइल्ड लाइन ने हिली इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर उनके परिवार को सौंप दिया. इन छह बालकों में मुहम्मद दुलाल अली, मुहम्मद राजू, मुहम्मद जाहिद हसन, नुरुल इस्लाम, मुहम्मद मुसे अली व मुहम्मद तसलिम अली शामिल हैं. ये सभी बांग्लादेश के फूलबाड़ी, कुड़िग्राम के निवासी है.
सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने के दौरान किसी को बीएसएफ ने तो किसी को पुलिस ने कब्जे में लिया. प्रशासन की गिरफ्तार में आने के बाद इन सभी का ठिकाना शुभायन होम था. काफी दिन होम में गुजारने के बाद चाइल्ड लाइन की पहल से दोनों देशों के कमीशन को मामले से अवगत कराया. दोनों देशों के बीच कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को छह बालकों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
चाइल्ड लाइन के संयोजक सूरज दास ने बताया कि छह बालकों को उनके परिवार से मिला दिया गया. लेकिन बीस से अधिक बांग्लादेशी बालक अभी भी होम में है. इन्हें भी इनके परिवार के पास पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement