14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएमए सदस्यों ने मनाया ब्लैक डे

रानीगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा ने ‘वेस्ट बेंगाल क्लीनिकल एक्ट 2017’ के विरोध में काला दिवस मनाया. मौके पर हुयी बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ एस सामंत ने की. सचिव डॉ अनिर्बाण घोष, वरिष्ठ चिकित्सिक पीआर घोष, डॉ एसके बासु, डॉ चैताली बासु, डॉ एस दारूका, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ समीरण […]

रानीगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा ने ‘वेस्ट बेंगाल क्लीनिकल एक्ट 2017’ के विरोध में काला दिवस मनाया. मौके पर हुयी बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ एस सामंत ने की. सचिव डॉ अनिर्बाण घोष, वरिष्ठ चिकित्सिक पीआर घोष, डॉ एसके बासु, डॉ चैताली बासु, डॉ एस दारूका, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ समीरण दासगुप्ता, डॉ बीके भट्टाचार्य, डॉ रमन मरवाहा आदि उपस्थित थे.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ घोष ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से इस कानून का विरोध कर रहे हैं और सरकार से इस एक्ट में सुधार चाहते है. इस मुद्दे को लेकर चर्चा होनी चाहिए. जिस रु प से इस एक्ट को लाया गया है, उसमें कॉरपोरेट हाउस का षड्यंत्न है. इसके प्रभावी होने पर चिकित्सा करना बहुत ही कठिन होगा. वरिष्ठ स्त्नी रोग बिशेषज्ञ डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि नौ सूत्नी मांग के तहत इसमें संशोधन की मांग की गयी है. कुछ खामियां चिकित्सकों में भी है.
दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई हो. लेकिन समुचित रु प से सभी पर आरोप लगाना न्यायसंगत नहीं है. इस एक्ट में कहा गया है कि चिकित्सा के दौरान यदि चिकित्सक की लापरवाही पायी गयी तो चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होगी. एसोसिएशन इसे स्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सक नहीं चाहता है कि उसकी मरीज की मौत हो. लेकिन हर जटिल रोग में मरीज को बचा पाना मुश्किल होता है.
इस तरह के मामलों में निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.बैठक में सचिव डॉ घोष ने आइएमए द्वारा की जाने वाली समाज सेवा तथा अन्य क्रि याकलापों की जानकारी दी. डॉ बासु ने भी एक्ट के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि इस एक्ट के तहत चिकित्सा करना बेहद कठिन है. यही हाल रहा तो चिकित्सक इलाज करने में कोताही बरतेंगे,फलस्वरूप इसका खामियाजा रोगी को भुगतना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें