Advertisement
ओसीपी विस्तारीकरण का काम रोका
हरिपुर : पुनर्वास की मांग पर जामबाद मोड़ के ग्रामीणों ने जामबाद ओसीपी के विस्तारीकरण का काम रोक िदया. इस दौरान ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुये उत्पादन ठप कर िदया. उनका आरोप है िक पुनर्वास के नाम पर 2012 से ही प्रबंधन उन्हे बरगला रहा है. इस बार वे प्रबंधन की बातों में आने वाले […]
हरिपुर : पुनर्वास की मांग पर जामबाद मोड़ के ग्रामीणों ने जामबाद ओसीपी के विस्तारीकरण का काम रोक िदया. इस दौरान ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुये उत्पादन ठप कर िदया. उनका आरोप है िक पुनर्वास के नाम पर 2012 से ही प्रबंधन उन्हे बरगला रहा है. इस बार वे प्रबंधन की बातों में आने वाले नहीं है.
जब तक पुनर्वास नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.इस संबंध में जामबाद मोड़ निवासी राजेश बाउरी, विक्की सिंह, राजकुमार साहनी और गोविंद बाउरी ने बताया कि जामबाद मोड़ और दो नंबर धौड़ा में कम से कम 200 ग्रामीणों का आशियाना है. ये यहां वर्षों से रह रहे हैं. वर्ष 2012 में जामबाद ओसीपी का विस्तारीकरण किया गया. लेकिन यहां के िनवासियों का पुनर्वास नहीं िकया गया.
चारों तरफ ओसीपी होने के कारण वर्तमान में वे खंडहर में रहने को मजबूर हो गये हैं. पुनर्वास के िलये सात वर्षों से आंदोलन चल रहा है. राज्य सरकार ने 100 परिवारों को पट्टा दिया है. सीएल जामबाद कोलियरी के आसपास केवल पट्टा से क्या समस्या मिट जायेगी. सभी को एक साथ पुनर्वास की जरूरत है. जब तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. तब तक विस्तारीकरण का काम नहीं होने िदया जायेगा.
इस संबध में बहुला अंचल महिला तृणमूल कांग्रेस नेत्री दीपू पाल, प्रसून बनर्जी और गुरुप्रसाद चक्रवर्ती ने बताया िक ओसीपी एजेंट वाइ प्रसाद, एरिया कार्मिक प्रबंधक विद्युत साहा, प्रबंधक दीपक कुमार के साथ बैठक कर जामबाद मोड़ के िनवािसयों के पुनर्वास के मुद्दे पर चर्चा की गयी. प्रबंधन का कहना है िक जामबाद मोड़ िनवािसयों के पुनर्वास का मामला राज्य सरकार के हवाले कर दिया गया. जब तक पुनर्वास नहीं िकया जाता है, जामबाद मोड़ के लोगों को नहीं हटाया जायेगा और ना ही जामबाद मोड़ के पास कोई काम ही किया जायेगा. जानकारी विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी तथा जिला परिषद कर्माध्यक्ष रूपेश यादव को दे दी गयी है. इस संबध मे ओसीपी एजेंट वाइ प्रसाद का कहना है जब तक जामबाद मोड़ के लोगों के साथ कोई बातचीत अथवा पुनर्वास का मामला सलट नहीं जाता, तब तक जामबाद मोड़ को नहीं हटाया जायेगा.
फिलहाल हमलोग ओसीपी को अपने वर्किंग प्लेस में ही काम करने जा रहे थे लेकिन जामबाद मोड़ के लोगों ने काम रोक दिया. वर्किंग प्लेस में भी काम करने नहीं दिया गया. जानकारी उच्च अधिकारी को दी गयी है. अगर ओसीपी के काम में इसी तरह की रुकावट पैदा होती रही तो ओसीपी को बंद कर दिया जायेगा. बुधवार को ओसीपी का काम शुरू होने से पहले पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात िकया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement