Advertisement
रानीगंज बासड़ा में खुला बर्नपुर स्टील कंपनी का कार्यालय
प्रबंध िनदेशक अशोक गुटगुिटया ने िकया विधिवत उद्घाटन रानीगंज : रानीगंज बासड़ा मोड़ में बुधवार को बर्नपुर स्टील कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया ने कहा कि रानीगंज में बर्नपुर स्टील, बर्नपुर टीएमटी, बर्नपुर गोल्ड सीमेंट, बर्नपुर प्लस सीमेंट आदि का मुख्य कार्यालय होगा जबकि बर्नपुर सीमेंट का […]
प्रबंध िनदेशक अशोक गुटगुिटया ने िकया विधिवत उद्घाटन
रानीगंज : रानीगंज बासड़ा मोड़ में बुधवार को बर्नपुर स्टील कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया ने कहा कि रानीगंज में बर्नपुर स्टील, बर्नपुर टीएमटी, बर्नपुर गोल्ड सीमेंट, बर्नपुर प्लस सीमेंट आदि का मुख्य कार्यालय होगा जबकि बर्नपुर सीमेंट का मुख्य कार्यालय आसनसोल में होगा. मई महीने में बर्नपुर गोल्ड सीमेंट की लांचिंग रानीगंज में की जायेगी. श्री गुटगुटिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश, लखनऊ, बिहार, झारखंड आदि विभिन्न राज्यों से करीब 200 डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बर्नपुर गोल्ड सीमेंट स्पेशल पैकिंग के साथ होगी, इसमें बदलते मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
इतना ही नहीं बर्नपुर सीमेंट की पैकिंग वाटर प्रूफ होगी. सीमेंट प्लांट से निकलते समय जिस स्ट्रैंथ में होगी. चार से पांच माह तक कहीं भी किसी भी तरह रख दी जाये. स्ट्रैंथ में कोई कमी नहीं आयेगी. यह बर्नपुर गोल्ड सीमेंट की सबसे बड़ी विशेषता होगी. लोगों का िवश्वास और मेरे सहयोिगयों की मेहनत ही मेरी सफलता का श्रेय है . मौके पर ऋषभ गुटगुटिया, मनीष अग्रवाल, बिनोद केडिया, चंदन सिंह व कंपनी के अन्य अिधकारीगण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement