24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर चेंबर में पदाधिकारी चुनाव पर नहीं बनी सहमति

बराकर : बराकर चेंबर ऑफकॉमर्स के पदाधिकारियों का चुनाव आपसी सहमति नहीं बनने के कारण फिलहाल नहीं हो सका. दूसरी ओर 21 कार्यकारिणी सदस्यों को आपसी सहमति से तथा नामांकन पत्र सही पाने पर चुना गया. इनमें चार नये सदस्य शामिल किये गये तथा चार पुराने सदस्यों को हटाया गया. नये सदस्यों मे किशन दुधानी, […]

बराकर : बराकर चेंबर ऑफकॉमर्स के पदाधिकारियों का चुनाव आपसी सहमति नहीं बनने के कारण फिलहाल नहीं हो सका. दूसरी ओर 21 कार्यकारिणी सदस्यों को आपसी सहमति से तथा नामांकन पत्र सही पाने पर चुना गया. इनमें चार नये सदस्य शामिल किये गये तथा चार पुराने सदस्यों को हटाया गया. नये सदस्यों मे किशन दुधानी, हनुमान केजरीवाल, अंकित अग्रवाल तथा सूरज बर्नवाल शामिल हैं. पुराने सदस्यों में शिवकुमार अग्रवाल, मिठू माधोगडिया, मिठू सुल्तानिया, संतोष दीवान, रामेश्वर भगत, बालमुकुंद अग्रवाल, किरण मेहता, संदीप लोसलका, अरविंद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, महेश जालान, श्रीनारायण सुहासारिया, अर्जुन अग्रवाल, रामदेव बर्नवाल, सीताराम बर्नवाल, सुनील भालोटिया, विजय जैन शामिल है.
कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि सत्न 2017-19 के लिए पदाधिकारियों मे अध्यक्ष- एक, उपाध्यक्ष- एक, महासचिव- एक, सहायक सचिव-एक तथा कोषाध्यक्ष-एक पद होंगे. जबकि पिछले सत्न में अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष को छोड़कर सभी पर दो-दो पदाधिकारी थे. पांच पदाधिकारियों के लिए 25 नामांकन फॉर्म निर्गत किये गये हैं. यदि आम सहमति नहीं बनती है तो चुनाव होना निश्चित है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें