Advertisement
तृणमूल की गुंडागर्दी के खिलाफ भाजपा ने दुर्गापुर में निकाला जुलूस
पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने के िलए धमकाने का लगाया आरोप दुर्गापुर : भाजपा कार्यकर्ता को धमकी दिये जाने के िखलाफ मंगलवार को दस नंबर वार्ड भाजपा ने जुलूस निकाला. नेतृत्व भाजपा नेता अखिल मंडल, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप मंडल, युवा नेता चिरंजीत धीवर ने किया. यह अशोक एवेन्यू, खोला मार्केट से शुरू होकर आशीष […]
पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने के िलए धमकाने का लगाया आरोप
दुर्गापुर : भाजपा कार्यकर्ता को धमकी दिये जाने के िखलाफ मंगलवार को दस नंबर वार्ड भाजपा ने जुलूस निकाला. नेतृत्व भाजपा नेता अखिल मंडल, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप मंडल, युवा नेता चिरंजीत धीवर ने किया.
यह अशोक एवेन्यू, खोला मार्केट से शुरू होकर आशीष मार्केट, राणाप्रताप, शिवाजी होते हुए वापस अाशीष मार्केट में आकर खत्म हुआ. भाजपा नेता अखिल मंडल ने कहा कि एक अप्रेल को भाजपा का स्थापना दिवस था. उस रोज पार्टी कार्यकर्ता को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी. तृणमूल की यह गुंडागर्दी अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. राज्य में भाजपा अब कमजोर नहीं है. जनता का उसे भरपूर समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा िक दुर्गापुर नगर निगम बोर्ड की अवधि जून महीने में खत्म होने वाली है. लेकिन नगर निगम चुनाव को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. चुनाव की प्रक्रिया 45 दिनों के भीतर हो जानी चािहये. शासक दल के लोग नहीं चाहते हैं कि चुनाव सही समय पर हो. उन्हें हार का डर सताने लगा है. इसी कारण चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की सािजश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी को िमली भारी सफलता से अन्य पार्टियां घबरा गयी है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिन-रात मोदी ही नजर आ रहे है. उनके अच्छे कामों की आलोचना न कर दीदी मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलती रहती हैं. सारधा-नारदा कांड में फंसे उनके नेता विधायक, सांसद, मंत्री को बचाने में लगे हुये हैं. लेकिन सीबीआई अपना काम कर रही है. बहुत जल्द वे लोग जेल में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement