17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई घंटे में ही लूटे गये टायर लदे ट्रक को पुलिस ने किया बरामद

मामले में दो गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल जल्द करायी जायेगी टीआइ परेड आद्रा : हज ढाई घंटे में पुरूलिया जिला पुलिस ने लूटे गये ट्रक एवं लाखों रुपये के टायर बरामद कर लिये. दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. जिला पुलिस अधीक्षक जय विश्वास ने […]

मामले में दो गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल
जल्द करायी जायेगी टीआइ परेड
आद्रा : हज ढाई घंटे में पुरूलिया जिला पुलिस ने लूटे गये ट्रक एवं लाखों रुपये के टायर बरामद कर लिये. दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक जय विश्वास ने कहा शुक्र वार की रात जमशेदपुर के डिमना इलाके से कीमती टायरों से भरा हुआ ट्रक पुरूलिया होते हुए धनबाद जा रहा था. रात लगभग 10.30 पर जब वह ट्रक आड़सा थाना क्षेत्र के कंटाडी इलाके के तोड़ाग जंगल के समक्ष पहुंचा तो पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने ट्रक रोक दिया. इससे पहले कि ट्रक चालक समरेश अंसारी तथा खलासी कुछ समझ पाते अपराधी उन्हें उन्हें ट्रक से उतार कर मारने लगे.
उन्हें जंगल में बांध कर ट्रक लेकर फरार हो गये. गश्ती लगा रही पुलिस वैन जब वहां से गुजरी तो ट्रक चालक एवं खलासी की आवाज सुनकर उन्हें मुक्त कराया. उसके बाद उनसे पूरी जानकारी ली गयी. सभी थानों को मामले से अवगत कराया गया. जिले में सभी स्थानों में नाकेबन्दी कर दी गयी. बलरामपुर के सीआइ देवाशिष पहाड़ी के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल ने आड़सा थाना क्षेत्र के कुमारडी गांव पहुंच कर ट्रक एवं लगभग 10 लाख रु पये का टायर बरामद किया. शनिवार शाम को मामले से जुड़े दिवाकर कुमार तथा हरेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने जिस वाहन का व्यवहार किया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस का दावा है इनके साथ अन्य कई लोग शामिल हैं.
ये लोग अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. जल्द ही इनके सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पकड़े गये वाहन चोर झारखंड के चाण्डिल इलाके के रहने वाले हैं. रविवार को इन्हें पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन्हें जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही टीआई परेड करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें