Advertisement
हाथी के हमले में वृद्ध की मौत
आद्रा : पुरूलिया जिला के बागमुण्डी थाना क्षेत्र के भुयंमोड़ा गांव के पास शुक्रवार तड़के हाथी के हमले में 65 वर्षीय मिटकू कालिन्दी की मौत हो गयी. वह बागमुंडी क्षेत्र के हेसला गांव का रहने वाला था. पुलिस तथा विन विभाग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के मिटकू कालिन्दी पास के गांव से छउ […]
आद्रा : पुरूलिया जिला के बागमुण्डी थाना क्षेत्र के भुयंमोड़ा गांव के पास शुक्रवार तड़के हाथी के हमले में 65 वर्षीय मिटकू कालिन्दी की मौत हो गयी. वह बागमुंडी क्षेत्र के हेसला गांव का रहने वाला था.
पुलिस तथा विन विभाग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के मिटकू कालिन्दी पास के गांव से छउ नृत्य देखकर अपने घर लौट रहा था. भुयंमोड़ा के समक्ष उसे जंगली हाथी ने घेर लिया और सूड़ में लपेटकर जमीन पर पटक दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की खबर िमलते ही स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पुरुिलया सदर अस्पताल भेज िदया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया झुंड से िबछड़े हाथी ने मिटकू कालिन्दी की जान ले ली है. मिटकू के परजिनों को जल्द ही सरकारी सहायता दी जायेगी. हाथी को अयोध्या पहाड़ से अन्य स्थान पर भेजने का प्रयास िकया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement