22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्वास की मांग पर बैजडीह कोलियरी के समक्ष प्रदर्शन

माझी पाड़ा के निवासियों ने किया छह घंटे प्रदर्शन, उत्पादन प्रभावित भारी क्षमता के विस्फोटकों के उपयोग से घरों की दीवारों में पड़ी दरारें सीतारामपुर : सोदपुर एरिया अंतर्गत वैजडीह कोलियरी माझी पाड़ा के निवासियों ने पारंपरिक हथियारों तथा ढोल नगाड़ों के साथ कोलियरी कार्यालय का घेराव गुरुवार को किया. ग्रामीणओं ने कहा कि प्रबंधन […]

माझी पाड़ा के निवासियों ने किया छह घंटे प्रदर्शन, उत्पादन प्रभावित
भारी क्षमता के विस्फोटकों के उपयोग से घरों की दीवारों में पड़ी दरारें
सीतारामपुर : सोदपुर एरिया अंतर्गत वैजडीह कोलियरी माझी पाड़ा के निवासियों ने पारंपरिक हथियारों तथा ढोल नगाड़ों के साथ कोलियरी कार्यालय का घेराव गुरुवार को किया.
ग्रामीणओं ने कहा कि प्रबंधन भूमिगत खदानों में उत्पादन के लिए भारी क्षमता वाले विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहा है. इसके कारण पास की बस्ती के घरों की दीवारों में दरारें पड़ रही है.
इसकी शिकायत कई बार स्थानीय कोलियरी प्रबंधक से की गयी है. लेकिन अधिकारी उदासीन बने रहे. ब्लास्टिंग की तीव्रता में कोई कमी नहीं आयी है. एच टूडू ने बताया कि माझी पाड़ा में 80 घर हैं. इनमें दो सौ लोग रहते है. कई महीनों से कोलियरी द्वारा रात में जोरों की ब्लास्टिंग की जा रही है. जिससे घरों की दीवारों में दरारें पड़ रही है. रात के समय भय का माहौल बना रहता है. विवश होकर आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा. उन्होंने कहा कि या तो सभी परिवारों को वहां से हटा कर पुनर्वासित किया जाये या भारी क्षमता की ब्लास्टिंग पर रोक लगायी जाये.
बीएमपी ग्रुप के उपमहाप्रबंधक वीआर चौधरी ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने कहा कि इस शिकायत की पूरी जांच कर फैसलाजल्द लिया जायेगा. छह घंटे आंदोलन चला, तब तक उत्पादन ठप रहा. मौके पर रंजन मूमरू, टीपू खान, बासू तूरी, सुनील मूमरू, पन्ना लाल मरांडी, सुकू टूडू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें