आसनसोल : असंगठित श्रमिक संगठन (आइएनटीटीयूसी) के बैनर तले संगठन कार्यकर्ताओं ने बर्नपुर बस स्टैंड के समक्ष एक सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. अवसर पर विधायक सह अड्डा चयेरमैन तापस बनर्जी, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) सह हिरापुर ब्लॉक अध्यक्ष लखन ठाकुर, तृणमूल कांग्रेस बर्दवान जिला संयोजक प्रबोध राय, अमित घोष, पार्षद भरत दास, संगठन सदस्यों में अमित घोष,
एसएम जैकी, साबिर खान, राजा सूर, लिपी बनर्जी, सफिक अहमद, संजय मल्लिक, चंदन अग्रवाल, सतेंदर राय,अहमदुल्ला खान आदि उपस्थित थे.