वीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत ब्राह्णणी खंड ग्राम के घटना
Advertisement
कांग्रेसी नेता पर फायरिंग,भतीजा घायल
वीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत ब्राह्णणी खंड ग्राम के घटना बासापाड़ा में लगे ग्रामीण मेला देख बाइक से लौट रहे थे आवास को पानागढ़ : वीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत ब्राrाणीखंड ग्राम के पास अपराधियों ने बाइक सवार कांग्रेस नेता जिगर खान पर फायरिंग की. गोली बाइक पर बैठे श्री खान के भतीजे […]
बासापाड़ा में लगे ग्रामीण मेला देख बाइक से लौट रहे थे आवास को
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत ब्राrाणीखंड ग्राम के पास अपराधियों ने बाइक सवार कांग्रेस नेता जिगर खान पर फायरिंग की. गोली बाइक पर बैठे श्री खान के भतीजे साहेब खान को लगी. गंभीर अवस्था में उसे पहले बोलपुर और बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. साहेब की अवस्था गंभीर है. इस घटना से पार्टी समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस नेता श्री खान ने बताया कि गुरुवार की रात वे अपने भतीजे साहेब के साथ थाना क्षेत्र के बासापाड़ा में लगे ग्रामीण मेला देख कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी ब्राrाणीखंड गांव के पास घात लगाये अपराधियों ने उनको लक्ष्य कर कई राउंड फायरिंग की. अंधकार के कारण वे किसी को पहचान नहीं पाये. फायरिंग में बाइक पर सवार उनका भतीजा घायल हो गया है.
उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर तृणमूल संरक्षित अपराधी थे. उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इस हमले में पार्टी कर्मियों की संलिप्तता से साफ इंकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement