Advertisement
सड़क जाम कर जताया विरोध
ओसीपी अभिकर्ता के सकारात्मक आश्वासन के बाद थमा आंदोलन हरिपुर. काजोड़ एरिया के परासकोल मोड़ पर परासकोल गांव के ग्रामीणों ने जलापूिर्त और सड़क से बालू सफाई की मांग को लेकर घंटों सड़क जामकर आंदोलन िकया. तीन घंटे बाद जामबाद ओसीपी के अभिकर्ता वाई प्रसाद वहां पहुंचे और बातचीत में गांव वालों को सकारात्मक आश्वासन […]
ओसीपी अभिकर्ता के सकारात्मक आश्वासन के बाद थमा आंदोलन
हरिपुर. काजोड़ एरिया के परासकोल मोड़ पर परासकोल गांव के ग्रामीणों ने जलापूिर्त और सड़क से बालू सफाई की मांग को लेकर घंटों सड़क जामकर आंदोलन िकया. तीन घंटे बाद जामबाद ओसीपी के अभिकर्ता वाई प्रसाद वहां पहुंचे और बातचीत में गांव वालों को सकारात्मक आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे असिम बाउरी, प्रसेनजीत बाउरी, गाजू बाउरी, तारक बाउरी, मेघनाथ बाउरी, और राम राय ने बताया िक परासकोल गांव के तालाब और कुएं सूख गये हैं. पेयजल तथा स्नान के िलये भारी परेशानी हो रही है. इसीएल पंप से जलापूिर्त कर रही थी.
लेकिन कुछ दिनों से पंप भी खराब पड़ा हुआ है. इस कारण गांव वालों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. बार-बार प्रबंधन से इसके समाधान के लिये कहा गया लेकिन प्रबंधन ने अब तक कुछ भी नहीं किया. इन्होंने बताया िक सड़क पर सैकड़ों वाहन रोजाना आवागमन करते हैं. पूरी सड़क बालू, धूल से भर जाती है. धूल उड़ने से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है. वाहनों के गुजरने के बाद धूल उड़कर घरों में भी प्रवेश करती है.
इससे घर में रखी सारी सामग्रियां धूल धूसरित हो जाती हैं. प्रबंधन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. बाध्य होकर आंदोलन किया गया. तीन घंटे बाद अभिकर्ता वाई प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल जल छिड़काव का अाश्वासन िदया एवं अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का भरोसा िदया. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement