Advertisement
प्रतिभा सिंह के छठ गीतों से श्रद्धालु भाव-विभोर
दुर्गापुर : दुर्गापुर सर्वधर्म समन्वयन मंच, दुर्गापुर महाछठ सेवा समिति और अखिल भारतीय भोजपुरी मंच द्वारा आयोजित शुचिता, आस्था एवं पवित्रता के चार दिवसीय छठ का महापर्व सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ दुर्गापुर के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बेनाचिटी के प्राचीन छठ घाट धर्मातालाब पर संपन्न हुआ. छठ […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर सर्वधर्म समन्वयन मंच, दुर्गापुर महाछठ सेवा समिति और अखिल भारतीय भोजपुरी मंच द्वारा आयोजित शुचिता, आस्था एवं पवित्रता के चार दिवसीय छठ का महापर्व सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ दुर्गापुर के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बेनाचिटी के प्राचीन छठ घाट धर्मातालाब पर संपन्न हुआ.
छठ घाट के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर भोजपुरी फिल्मों की मशहूर नायिका सह गायिका प्रतिभा सिंह ने छठ गीत पेश कर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. मुंबई से पहुंचे बबन बावली ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सहयोगी कलाकारों में गोपाल मिश्र , प्रताप, ददन आदि ने खुब वाहवाही लूटी. छठ घाट के उदघाटन के बाद तृणमूल सांसद डॉ ममताज संघमिता ने कहा कि वे पहली बार छट घाट पर पहुंची हैं.
मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि दुर्गापुर में सर्वधर्म समन्वयन मंच के नेतृत्व में महामिलन उत्सव होना चाहिए. महकमा शासक शंख सांतरा ने कहा कि सभी धर्म समुदाय को आमंत्रित कर महामिलन का आयोजन नयी शुरुआत होगी. निमाई गोराई, मधुसूदन मंडल, राखी तिवारी आदि ने भी संबोधित किया. छठ कमेटी के महासचिव विपिन कुमार ने कहा कि जनवरी में महामिलन उत्सव का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement