Advertisement
पार्टी या फिर गांव छोड़ने की धमकी
गाड़ी में तोड़फोड़, पत्थरबाजी, गाली-गलौज हरिपुर. लाउदुआ थाना क्षेत्र के पानसुली गांव में बुधवार की रात माकपा जोनल सचिव के घर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने हमला कर िदया. उनके मारुित वैगनर में भी तोड़फोड़ की गई. लाउदुआ थाने में आठ तृणमूल समर्थकों के खिलाफ िशकायत दर्ज कराई गई है. जोनल सचिव शिशिर घोष ने […]
गाड़ी में तोड़फोड़, पत्थरबाजी, गाली-गलौज
हरिपुर. लाउदुआ थाना क्षेत्र के पानसुली गांव में बुधवार की रात माकपा जोनल सचिव के घर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने हमला कर िदया. उनके मारुित वैगनर में भी तोड़फोड़ की गई. लाउदुआ थाने में आठ तृणमूल समर्थकों के खिलाफ िशकायत दर्ज कराई गई है.
जोनल सचिव शिशिर घोष ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने पानसुली गांव के काजल घोष के नेतृत्व में सैकड़ों तृणमूल समर्थकों ने घर पर हमला कर दिया. दरावाजा तोड़ने की कोिशश की गई. असफल होने पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर िदया गया. पत्थरबाजी के दौरान खिड़की का शीशा टूट गया. गैरेज में खड़ी मारुित में भी तोड़फोड़ की गई. माकपा नहीं छोड़ने पर गांव छोड़ने की धमकी दी गई. गाली-गलौज की गई. उन्होंने बताया िक रात में घटना की जानकारी लाउदुआ थाना को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. रात को ही तृणमूल कांग्रेस के काजल घोष, सुजीत घोष, समिरण घोष, कांचन दास, राजू बाउरी, झूलन बाउरी, संजित बाउरी और विभाष बाउरी सहित अन्य तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के नाम से शिकायत दर्ज की गई. इस संबंध में लाउदुआ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी का कहना है िक यह राजनीतिक साजिश है. तृणमूल कांग्रेस समर्थक ऐसा काम नहीं कर सकते हैं. गलत आरोप लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement