सीतारामपुर : नियामतपुर सार्वजनिक छठ पूजा घाट की सफाई के अंतिम चरण में स्थानीय पार्षद सह मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक) मिर हासिम नगर निगम की पूरी मशीनरी के साथ गुरुवार की सुबह से संध्या तक घाट में डटे रहे. पूजा कमेटी तथा कुल्टी ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकत्र्ताओं ने घाट की सफाई में सक्रिय भूमिका निभायी.
एक साथ तीन- तीन संस्थाओं द्वारा घाटों की सफाई करते देख स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह रहा. मेयर परिषद सदस्य श्री हासिम ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा घाट की सफाई पिछले सप्ताह से की जा रही है. तालाब पूर्ण रुप से साफ कर दिया गया है.
सीतारामपुर लोको टैंक छठ घाट की सफाई आसनसोल रेल मंडल प्रशासन के स्तर से गुरुवार की सुबह शुरु की गयी. कार्य स्थानीय आइडब्ल्यू प्रभारी के नेतृत्व में शुरू हुआ. 50 से ज्यादा सफाई कर्मियों को लगाया गया. भाजपा के आसनसोल जिला अध्यक्ष तापस राय छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने सफाई कार्य का निरीक्षण किया. मालूम हो कि स्थानीय छठ कमेटी व स्थानीय पार्षद तथा स्थानीय भाजपा कर्मी द्वारा कई बार नगर निगम प्रशासन व रेल प्रशासन से तालाब की सफाई की गुहार लगायी गयी परंतु निगम प्रशासन द्वारा सफाई की कोई पहल न होने से स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो के पास रखा गया. जिसके बाद श्री सुप्रियो की पहल के बाद रेल प्रशासन सक्रिय हुआ.
पारबेलिया में छठ घाटों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
नितुरिया. नितुरिया थाना अंतर्गत पारबेलिया में छठ पूजा तैयारी जोर शोर से चल रही है. दामोदर नदी स्थित छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में है. स्थानीय सालतोड ग्राम पंचायत व नितुरिया पंचायत समिति के पदाधिकारियो द्वारा छठ घाट का निरीक्षण गुरु वार को भी जारी रहा.
पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव व अन्य पंचायत सदस्यों ने छठ घाट का दौरा किया. दामोदर नदी पर बालू के बोरों से रास्ता निर्माण किया जा रहा है. पुरु लिया बराकर सड़कतथआ दामोदर नदी के तट पर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा ना हो.
पारबेलिया सूर्य मंदिर छठ पूजा कमिटी के स्तर से मंदिर को सजाने का कार्य अंतिम चरण में है. मंदिर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कमिटी द्वारा अस्तगामी सूर्य को अध्र्य के समय कोलकाता की आकर्षक झांकी की व्यवस्था की गयी है. रात में माता का जागरण आयोजित होगा.
नितुरिया थाना प्रभारी रजत चौधरी ने भी सुरक्षा के मद्देनजर दामोदर नदी के छठ घाटों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि छठव्रतियों की भारी संख्या को देखते हुए इस वर्ष अधिक संख्या में पुलिस व महिला पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे.