Advertisement
बिहार, उत्तर प्रदेश जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग
आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल मुख्यालय आसनसोल स्टेशन से बिहार, उत्तर प्रदेश जाने वाली तमाम ट्रेनों में सीट रिज्रेवशन में बेटिंग ही बेटिंग है. रेल यात्री को छठ के मद्देनजर इस बार शायद ही आसनसोल से पश्चिम की ओर जाने वाले ट्रेनों में सीट उपलब्ध होगी. आसनसोल से यूपी तथा बिहार के लिए साप्ताहिक ट्रेनों […]
आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल मुख्यालय आसनसोल स्टेशन से बिहार, उत्तर प्रदेश जाने वाली तमाम ट्रेनों में सीट रिज्रेवशन में बेटिंग ही बेटिंग है. रेल यात्री को छठ के मद्देनजर इस बार शायद ही आसनसोल से पश्चिम की ओर जाने वाले ट्रेनों में सीट उपलब्ध होगी.
आसनसोल से यूपी तथा बिहार के लिए साप्ताहिक ट्रेनों में भी रिज्रेवशन अब मिलना मुश्किल है. आसनसोल से खुलने वालीं अप 135057 आसनसोल गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन में चार नवंबर को स्लीपर में वेटिंग 175 तथा एसी थ्री टायर में 30 वेंटिग है. अप 13185 गंगासागर एक्सप्रेस में दो नवंबर को स्लीपर में 175 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में 30 वेटिंग है. इसी ट्रेन मे तीन नवंबर को स्लीपर में 91 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में चार वेटिंग है. चार नवंबर को इसी ट्रेन में स्लीपर में 57 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में 15 वेटिंग है.
अप 13021 सियालदह बलिया एक्सप्रेस में तीन नवंबर को स्लीपर में 102 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में 16 वेटिंग है. अप 13021 मिथिला एक्सप्रेस में तीन नवंबर को स्लीपर में 71 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में 11 वेटिंग है. चार नवंबर को स्लीपर में 49 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में 12 वेटिंग है. अप 12303 पूर्वा एक्स्प्रेस भाया पटना में चार नवंबर को स्लीपर में 392 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में 86 वेटिंग है. अप 12381 पूर्वा एक्सप्रेस भाया धनबाद में तीन नवंबर को स्लीपर में 204 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर मे 31 वेटिंग है.
अप 12333 विभूति एक्सप्रेस में दो नवंबर को स्लीपर में 42 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में चार वेटिंग है. इसी ट्रेन में तीन नवंबर को स्लीपर में 59 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में 11 वेटिंग है. अप 13049 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में तीन नवंबर को स्लीपर में 32 वेटिंग तथा एसी थ्री टायर में सात वेटिंग है. हावड़ा, सियालदह व कोलकाता से खुल बिहार तथा यूपी की ओर जाने वाले सभी ट्रेनों में कमोवेश यही स्थिति है.
अप ट्रेनों में हो रही यात्रियों की भारी भीड़
आसनसोल. बुधवार को आसनसोल स्टेशन में छठ के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ थी. लोक आस्था के पावन पर्व छठ की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय (कदू भात या लाव भात) से होगी. इसको लेकर दो दिन पूर्व से ही बिहार तथा यूपी जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. सुबह से ही आसनसोल स्टेशन में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी. बुधवार को पूर्वा एक्सप्रेस, सियालदह बरौनी एक्सप्रेस, टाटा दानापुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में भीड़ काफी थीय भीड़ के कारण यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए आसनसोल के सभी टिकट काउंटरों को खोला गया था.
भीड़ को लेकर बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था
आसनसोल. छठ के मद्देनजर अप ट्रेनों में हो रही भाड़ी भीड़ में रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के स्तर से कड़ी व्यवस्था की गई है. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो, तीन, चार, पांच तथा छह में आरपीएफ के कर्मी पूरी तरह से सक्रिय व सतर्क हैं.
आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा छठ के दिनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गयी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्टेशन परिसर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. महिला कर्मियों के साथ-साथ सादी वर्दी में भी जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. जवानों की तैनाती प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, प्रवेश द्वार, स्टेशन फुट ओवर ब्रिज आदि में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement