Advertisement
कालीपूजा घूमकर घर लौट रही युवती से दुष्कर्म
पानागढ़ : युवती के साथ सामूिहक दुष्कर्म की घटना में जड़ित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रातभर मयूरेश्वर थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन िकया गया. पीड़िता के साथ ग्रामीणों ने अविलंब अपरािधयों की िगरफ्तारी की मांग की. मामला बिगड़ता देख आधी रात में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचकर परिस्थिति शांत की. […]
पानागढ़ : युवती के साथ सामूिहक दुष्कर्म की घटना में जड़ित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रातभर मयूरेश्वर थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन िकया गया. पीड़िता के साथ ग्रामीणों ने अविलंब अपरािधयों की िगरफ्तारी की मांग की. मामला बिगड़ता देख आधी रात में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचकर परिस्थिति शांत की.
अविलंब अपरािधयों को िगरफ्तार करने के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन शांत हुआ. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि कल शाम वह मयूरेश्वर थाना के कैनल मोड़ में कालीपूजा देखने गई थी. वहां एक मंडप में लाइन में लगी थी. लाइन में पीछे खड़े टुलू शेख नामक युवक उसके साथ अभद्र आचरण िकया. मंडप में देवी का दर्शन कर घर लौटते समय टुलू शेख तथा उसके साथियों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म िकया.
युवती की चीख पुकार सुनकर स्थानीय िनवािसयों ने टुलू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर िदया. अन्य फरार हो गये. युवती ने बताया कि हिरासत में लिये जाने के बाद भी टुलू उसे जान से मारने की धमकी देता रहा. बाद में बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना में रात भर िवरोध प्रदर्शन िकया गया. एएसपी जे थामस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement