22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुसुनिया के पत्थरों से निर्मित मूर्तियों की मांग

बांकुड़ा. काली पूजा में इस बार सुसुिनया पहाड़ के पत्थरों से िनर्मित काली प्रतिमा की खूब मांग हुई है. मूर्तियों को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार युद्धस्तर पर जुटे हैं. इन पत्थरों से िनर्मित प्रतिमा की मांग देश ही नहीं िवदेशों में भी है. वर्ष भर सुसुिनया पहाड़ के पत्थरों से िनर्मित िवभिन्न मूर्तियों की […]

बांकुड़ा. काली पूजा में इस बार सुसुिनया पहाड़ के पत्थरों से िनर्मित काली प्रतिमा की खूब मांग हुई है. मूर्तियों को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार युद्धस्तर पर जुटे हैं. इन पत्थरों से िनर्मित प्रतिमा की मांग देश ही नहीं िवदेशों में भी है.
वर्ष भर सुसुिनया पहाड़ के पत्थरों से िनर्मित िवभिन्न मूर्तियों की खूब खरीदारी होती है. ऐसा माना जाता है कि सुसुनिया के मुर्तिकारों में जो हुनर देखने को मिलती है, वह शायद ही अन्य कही देखने को मिलेगा. यहां के मूर्तिकार राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित िकया जा चुका है. सुसुिनया के बाशिंदा एवं पेशे से मूर्तिकार बबलू कर्मकार का कहना कि वर्तमान समय में देवी काली की मूर्तियों की मांग आवश्यकता से अधिक हुई है.
दूरदराज इलाकों से काफी आर्डर आये हैं. फीट के आधार पर मूर्तियों का मूल्य निर्धारित होता है. लेिकन वर्तमान समय में खर्च ज्यादा हो रहा है और लाभ कम हो रहा है. मार्बल पत्थर से भी मूर्तियां बनाई जाने लगी है. इससे प्रतिद्विन्द्वता बढ़ गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें